रविवार, 3 फ़रवरी 2019

तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे ,वही निकलेगे मुझे ढूढने कस्ती लेकर

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा जुमले गढ़ने वाली व सपने दिखाने वाली पार्टी है। कथनी व करनी में जमीन आसमान का फर्क है। विगत पिछले चुनावों में उन्होंने जो वादे किये थे। एक भी पूरा नहीं हुआ। बल्कि मॅहगाईए बेरोजगारी बढ़ी है। किसानए मजदूर भूखमरी के कगार पर है। दवा व पढ़ाई आम आदमी के पहुॅच से बाहर होती जा रही है। 5 साल में बेरोजगारी 1 प्रतिशत बढ़ गयी है। खादए पानीए बिजलीए कृषि यन्त्रोंए खाद्य पदार्थाें के दाम चार गुना बढ़े हैं। बजट में इनको कम करने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी ब0स0पा0 के पदाधिकारियों से तालमेल कर टीम बनाकर गावों में घर.घर जाकर जनता से भाजपा की किसानए मजदूरए संविधानए आरक्षण व रोजगार विरोधी साजिश को बेनकाब करें। तथा पिछड़े वर्ग में जहाॅ पर बैठकें नहीं हो पायी है वहाॅ पर बैठक कर पिछड़ों को आगाह करें। कार्यकर्ता गाॅव में घर.घर जाकर भाजपा के सन् 2014 में किये गये वादे 15 लाख खाते में डालनेए 5 साल में 10 करोड़ नौकरीए किसानों के हित में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करनेए मॅहगाई कम करने के बारे में पूॅछें। क्या अब तक किसी को कुछ मिला। सन् 2019 के चुनाव में भाजपा जैसी फासिवादीए साम्प्रदायिक व जातिवादी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि यह पहली सरकार है जो परम्पराओंए मर्यादाओं व सम्बैधानिक संस्थाओं को दरकिनार कर नया काम करती है। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया बजट परम्पराओं के विपरित व साजिशी है। सरकार को जाने का समय है तो उस समय अन्तरिम बजट की जगह सलाना बजट पेश किया है। जिसमें संसाधन का कोई जिक्र नहीं है। यह बजट किसानों को ऊॅट के मुॅह में जीरा के समान है। बेरोजगारों को रोजगार सृजन के बारे में कोई प्रावधान नहीं दिखाई दे रहा है।
विधायक कल्पनाथ पासवान ने कहा कि इनकी सारी योजनाएं केवल ख्याली पुलाव है। इसकी असलियत जमीन पर कुछ नहीं है। असंगठित मजदूरों को पेंशन देने की बात अव्यहारिक है क्योंकि मजदूर कमाकर इतनी मॅहगाई में किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। किस तरह प्रत्येक महीनें 100 रूपये जमा कर पायेगा। फिर बाद में मिलेगा या नहीं मिलेगा। आम आदमी को मुफ्त शिक्षा व मुफ्त दवा के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। प्रधानमंत्री जी की जो योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजनाए शौचालय योजना फ्लाप हुई है। उसी तरह इसका भी हश्र होगा।
बैठक में पूर्व मंत्री वसीम अहमदए पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादवए अखिलेश यादवए जयराम सिंह पटेलए इसरार अहमदए लालमनि राजभरए दुर्गविजय रामए दामोदर प्रजापतिए डा0हरिराम सिंह यादवए हरिश्चन्द्र यादवए वर्मन यादवए रामदरश यादवए अशोक यादवए रामआसरे चैहानए राजनरायन यादवए हंसराज यादवए मिर्जा मसूद बेगए जिला पंचायत सदस्यए शिवमूरत यादवए राजेश यादवए महेन्द्र यादवए तेजबहादुर यादवए शिवसागर यादवए वीरेन्द्र यादवए रामप्रवेश यादवए चन्द्रशेखर यादवए राजाराम सोनकरए बबिता चैहानए प्रेमा यादवए आशा यादवए सना परवीनए शशिकला सिंहए अजीत कुमार रावए सूरज  राजभरए पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें