रविवार, 3 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर ओपनियन पोल किया है. सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल सकती है.

 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर ओपनियन पोल किया है. सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल सकती है.




 लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्‍त बचा है. सभी दल अपनी-अपनी चुनावी तैयार‍ियों में जोर शोर से जुटे हैं. सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी सियासी हलचल जारी है. माना जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी होते हुए ही जाता है. ऐसे में सभी की नजर हर बार की तरह इस बार भी यूपी पर ही टिकी हैं.

इस बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स का एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में बीएसपी को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है 2019 में 10 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीएसपी को इस बार एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. यह ओपिनियन पोल एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों के बीच कराया गया है.

किस पार्टी को कितनी सीट?
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 78 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के खाते में 2 सीट जा सकती हैं. यह दो सीटें मैनपुरी और आजमगढ़ की हैं. सर्वे में कांग्रेस भी कोई सीट हासिल करती नजर नहीं आ रही है. 

अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी
मायावती ऐलान कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर ही इलेक्शन लड़ेगी. हालांकि, पार्टी को चुनाव से पहले झटका लग चुका है. सांसद रितेश पांडे ने हाथी की सवार छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि पार्टी के कई और नेताओं के पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं.

बीएसपी सांसद रितेश पांडे पार्टी छोड़ी
र‍ितेश पांडे के बीजेपी में जाने के बाद अब जौनपुर के सांसद के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं हो रही हैं. इंड‍िया टुडे की खबर के हवाले से सूत्र बताते हैं क‍ि जौनपुर के बसपा सांसद श्‍याम स‍िंह यादव के कांग्रेस ज्‍वाइन करने की संभावना है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है क‍ि उनकी राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा' के प्रत‍ि नजदीकी बनी हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें