सोमवार, 29 सितंबर 2025

रास्ते के विवाद में छेड़छाड़ का झूठा आरोप, दबंगई में बदला मामला

जौनपुर/सुरेरी। थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्रामसभा नूरपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी के साथ-साथ छेड़छाड़ का आरोप भी मढ़ दिया गया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि विपक्षी पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए न केवल घर पर हमला बोला बल्कि मामले को भटकाने के लिए झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की।

लंबे समय से चल रहा रास्ते का विवाद

जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा नूरपुर निवासी हौसला प्रसाद (65 वर्ष) के दरवाजे के सामने से रास्ता निकालने को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर 2709/2025 को विपक्षी पक्ष के जयशंकर उर्फ झगडू अपने परिवार के साथ हौसला प्रसाद के घर पर चढ़ बैठा। आरोप है कि जयशंकर की बेटी राधिका और बेटा लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे और वहां मौजूद पीड़ित की बहुओं पर हमला कर दिया।

खींचतान और झूठा आरोप

पीड़ित परिवार का कहना है कि झगड़े के दौरान विपक्षी पक्ष ने गाली-गलौज, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच खींचातानी में राधिका के कपड़े फट गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसी बहाने विपक्षियों ने बुजुर्ग हौसला प्रसाद पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर पूरे मामले को नया मोड़ देने की कोशिश की।

पीड़ितों के मुताबिक, जब राधिका की खींचा-खींची दोनों बहुओं से चल रही थी, तभी जयशंकर ने एक बहु के बाल पकड़कर जोर से खींचा। इस वजह से बहु के सिर में चोट और अधिक बढ़ गई।

तोड़फोड़ और CCTV फुटेज

पीड़ितों का कहना है कि झगड़े के दौरान विपक्षियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, बाहर लगे दो CCTV कैमरे तोड़कर कुएं में फेंक दिए, साथ ही बाथरूम और टिनशेड को नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि बहुओं को अश्लील गालियां दी गईं और पैर काटने व जान से मारने की धमकी दी गई।


पीड़ित परिवार का पक्ष

हौसला प्रसाद का कहना है कि वे किसी भी सूरत में झगड़ा नहीं चाहते। अगर विपक्षी को रास्ते की समस्या है, तो वे अपने घर के पीछे से रास्ता देने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपनी जमीन बेचकर भी रास्ता उपलब्ध कराने को तैयार हैं। लेकिन विपक्षी जयशंकर जबरन उनके घर के ठीक सामने से रास्ता निकालने पर अड़ा है, जिससे विवाद लगातार बढ़ रहा है।

हौसला प्रसाद ने यह भी कहा कि जयशंकर दबंग किस्म का व्यक्ति है और उससे पूरे परिवार की जान-माल को खतरा बना हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास मौजूद CCTV फुटेज और तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि छेड़छाड़ का आरोप निराधार और झूठा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें