अयोध्या में श्रीरामलला के अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद जौनपुर में भी रामोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। रामोत्सव की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व से ही शुरू हो गई थी जो 22 जनवरी को चरमोत्कर्ष पर रहा। हर तरफ मंदिरो, चौराहों पर रामधुन गूंज रही है। जनपदवासियों द्वारा भगवान श्रीराम के स्वागत में घर और आंगन सजाए गए। सोमवार सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए तथा दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओ का आवागमन शुरू हो गया। जनपद के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन आयोजित किये गए। इसी क्रम में जनपद के समस्त मंदिरो के साथ ही रिवर व्यू स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर के समीप स्थित छोटी काशी में भव्य भजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मा० सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ० अजयपाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि० एवं रा० राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुण्डरीक, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धालुओ के साथ ही अयोध्या से भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण को देखा गया और मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित उपस्थित अन्य सम्मानितजनो के उद्बोधन को भी सुना गया। इससे पूर्व उपस्थित सभी सम्मानित प्रबुद्धजनों ने मंदिर ने दर्शन पूजन भी किया। समारोह में सूचना विभाग एवम संस्कृति विभाग के पंजीकृत गायक राहुल पाठक और उनकी टीम द्वारा मनमोहक भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो गए। उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडरीक और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी ने गायक राहुल पाठक और सविता पाठक को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया और उनके गायन की प्रशंसा भी की। इसी क्रम में जनपद के समस्त मंदिरों में भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये गए। जनपद में रामोत्सव के अवसर पर सभी सरकारी भवनों को तथा आम जनमानस ने अपने घरों को भी झालरो से सजाया। सहित पूरे जनपद में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। जनपदवासी टेलीविजन पर भी इसका सजीव प्रसारण देख कर भाव विभोर होते रहे। पूरे दिन जनपद में आध्यात्मिक माहौल बना रहा।
सोमवार, 22 जनवरी 2024
जनपद के समस्त मंदिरो में हुआ भजन कीर्तन, हर्षोल्लास का रहा माहौल
अयोध्या में श्रीरामलला के अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद जौनपुर में भी रामोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। रामोत्सव की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व से ही शुरू हो गई थी जो 22 जनवरी को चरमोत्कर्ष पर रहा। हर तरफ मंदिरो, चौराहों पर रामधुन गूंज रही है। जनपदवासियों द्वारा भगवान श्रीराम के स्वागत में घर और आंगन सजाए गए। सोमवार सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए तथा दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओ का आवागमन शुरू हो गया। जनपद के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन आयोजित किये गए। इसी क्रम में जनपद के समस्त मंदिरो के साथ ही रिवर व्यू स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर के समीप स्थित छोटी काशी में भव्य भजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मा० सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ० अजयपाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि० एवं रा० राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुण्डरीक, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धालुओ के साथ ही अयोध्या से भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण को देखा गया और मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित उपस्थित अन्य सम्मानितजनो के उद्बोधन को भी सुना गया। इससे पूर्व उपस्थित सभी सम्मानित प्रबुद्धजनों ने मंदिर ने दर्शन पूजन भी किया। समारोह में सूचना विभाग एवम संस्कृति विभाग के पंजीकृत गायक राहुल पाठक और उनकी टीम द्वारा मनमोहक भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो गए। उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडरीक और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी ने गायक राहुल पाठक और सविता पाठक को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया और उनके गायन की प्रशंसा भी की। इसी क्रम में जनपद के समस्त मंदिरों में भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये गए। जनपद में रामोत्सव के अवसर पर सभी सरकारी भवनों को तथा आम जनमानस ने अपने घरों को भी झालरो से सजाया। सहित पूरे जनपद में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। जनपदवासी टेलीविजन पर भी इसका सजीव प्रसारण देख कर भाव विभोर होते रहे। पूरे दिन जनपद में आध्यात्मिक माहौल बना रहा।
दीपचन्द यादव
सम्पादक
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें