शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

भारत का अनमोल सितारा आसमान से टूटा

 एकाएक है लुप्त हो गया दिनकर का आलोक

घिरी घटा घनघोर चतुर्दिक फैल गया है शोक

नेताजी बिन दुनिया वजूदहीन हो गई है

 धरती अपने पुत्र को खोकर दीन हो गई है


महासिंधु में डूब गई है असहायों की नाव

वक्त अबाधित के भी उठते नहीं उठाये पांव

शैल शिखर से जल स्रोतों का झरना विरम गया है

नहीं रहे नेताजी यह सुन सागर सहम गया है

कुंज,विहग,खग,कली,गली गमगीन हो गई है

धरती अपने पुत्र को खोकर दीन हो गई है



भारत का अनमोल सितारा आसमान से टूटा

बनते बनते बात आकस्मिक भाग्य देश का फूटा

क्या और क्यों है कठिन साधना से एक साधक उबा

भरी दोपहरी मध्य गगन में तपता सूरज डूबा

विधि,विरंच की भी अब तो संगीन हो गई है

धरती अपने पुत्र को को कर दीन हो गई है


बेरहमी से कुटिल काल ने देव पुरुष को खाया

उठा अचानक अनुजों के सर से अग्रज का साया

दीए बुझे कुटीर-महल के बुझ गए चूल्हे जलते

होता देश कुछ और साथ जो वो आजीवन चलते

कुछ अपनों की नीयत महामलीन हो गई है

धरती अपने पुत्र को खोकर दीन हो गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें