शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

धर्म रक्षा आंदोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना

  जौनपुर 01फरवरी 2024। धर्म रक्षा आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने आज  कलेक्ट्रेट में धरना दिया ।  आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा कानून बनाने की मांग किया। इस अवसर पर बोलते हुए धर्म रक्षा आंदोलन के संचालक चंद्रमणि पांडे नेकहा कि इस समय राजनीतिक दलों द्वारा जिस तरह से सभी धर्म के ऊपर आक्रमण किया जा रहा हैऔर विशेष रूप से सनातन धर्म कोअपमानित करने का काम किया जा रहा है यह देश और समाज के लिएअच्छा नहीं है। समाज में कटुता फैलाने से समाज में अशांति  फैलेगी और। संविधान भी खतरे में पड़ जाएगा ।इसलिएइसको रोकना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कानून बनाने तक हमारा यह आंदोलन अनेक रूपों मेंजारी रहेगा इस अवसर पर विकास पांडे राम नगीना यादव राम आशीष पांडे योगेश द्विवेदी भगवंत सिंह विजय बहादुर सिंह रुद्र श्रीवास्तवआदिअनेक लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें