यह किसी पत्रकार द्वारा कोई समाचार नही बनाया गया है बल्की एक पीड़ित द्वारा न्याय की गुहार मे उच्च से सर्वोच्च अधिकारियो तक भेजा गया मासूमियत भरी फरियाद है जिस पर कोई सुनवाई नही हो रही है।पीड़ित ने अपने फरियाद मे शिर्षक दिया है ।
भूमी या ज़मीन जबरन लिखवाना व कब्ज़ा करना।
थाना खेतासराय के अंतर्गत दो ब्यक्ति मोहम्मद अरशद पुत्र इशरार अहमद, और मोहम्मद हासिम पुत्र हशबू अहमद दोनो लोग मिलकर सबकी भूमी और ग्राम पंचायत भूमी पर नज़र रखते हैं। कहाँ मिल जाये की ज़बरदस्ती बन्दुकों की नोक पर भूमी मालिक से लिखवाये व दबंगई पूर्वक कब्ज़ा कर सके और ज़मीन का रेट या मूल्य भी सही से नहीं देते हैं। यदि कोई भूमी मालिक अपने ज़मीन का रेट मांगते है तो, उसको तरह तरह की भद्दी गलियां देने लगते हैं। दबंगई पूर्वक उसको अपनी गाड़ी में ले जाकर तहशील से अपने फेवर में लिखवाते है। भुमि मलिक ना लिखेगा तो, उसको जान से मारने व मरवाने की धमकी देने लगते हैं। भूमी मालिक या भूमी दिलवाने बेचारे बेबस होकर रजिस्ट्री व बैनामा कर देते हैं। मोहम्मद अरशद और मोहम्मद हासिम नम्बर दो के पैसों से बड़ी गैंग बनाकर ग्राम सभा भूमी को अवैध तरीके से कब्ज़ा करके प्लाटिंग करके बेचते हैं। यह सब अवैध काम आज लगभग 6 से 7 वर्षों से कर रहे हैं। और एक लंबी लिस्ट भू माफियाओं और दलालों की बन रही है। आगे इन लोगों का मिशन बन रहा है कि हम लोग जब चाहेंगे अवैध तरीके से G S भूमी कब्ज़ा व किसान की ज़मीन को आधी अधूरी कीमत देकर कट्टा और बन्दूक की नोक पर अपनी गाड़ी में तहसील ले जा कर लिखवाकर छोड़ देना। ये सब गैंग गलत तरीके से लिखवाकर छोड़ देते हैं। बोलने पर बोलते हैं जाओ जो करना है कर लो, हम लोगों का कोई कुछ नहीं कर सकते है। ऐसी स्थति में सभी साशन प्रशासन को खबर दे दिया जा रहा है कि इन भू माफियाओं की जाँच करके और नम्बर दो का पैसा कहाँ से आ रहा है कि अंगढ़ भूमी खरीदते हैं। और जान से मारने व मरवाने कि लोगों को धमकियां देते है। सभी थाना अध्यक्ष से निवेदन है की जाँच पड़ताल तत्काल करें नहीं तो हादसा होने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें